स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शालीमार बाग विधानसभा की विधायक रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सीएम के घर के बार काफी संख्या में समर्थक पहुंच रहे हैं, उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। आज भी काफी संख्या में लोग सीएम रेखा गुप्ता के घर के बाहर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।