स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉयलर फटने से एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। कड़ाही तेज धमाके के साथ फटी तो कड़ाही का ढक्कन डीएक्सएम पर गिर गया। जिसके बाद डीएक्सएम भी जलने लगा। राहगीरों ने प्लांट में भीषण आग की लपटें देखने के बाद उन्होंने घटना की सूचना औद्योगिक पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।