स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के बोकारो जिले में गुरुवार तड़के एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिली। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास बहादुरगढ़ जा रही मालगाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि झारखंड के तुपकाडीह से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। पटरी से उतरने के बाद उसके दो डिब्बे पलट कर अलग हो गए। घटना तुपकाडीह और राजाबेरा रेलखंड के बीच हुई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बोकारो-गोमो रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण एक दर्जन से अधिक पैसेंजर, एक्सप्रेस और बंदे भारत ट्रेनें लेट हो गईं, कई ट्रेनें या तो घंटों देरी से चलीं या उनके रूट में बदलाव किया गया। मरम्मत का काम चल रहा है। ट्रैक को साफ करने का भी प्रयास किया जा रहा है। आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची।