जामताड़ा की युवती आसनसोल पुलिस के पास

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना पारिवारिक विवाद है या कोई और मुद्दा। लड़की पुलिस की निगरानी में है और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
A girl from Jamtara wandering near Asansol bus stand

A girl from Jamtara wandering near Asansol bus stand

स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड के जामताड़ा जिले की एक युवती बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के आसनसोल बस स्टैंड के पास घूमती हुई मिलने से पूरे इलाके में काफी हंगामा मच गया। अचानक जैसे ही आईएनटीटीयूसी (इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) नेता राजू अहलूवालिया की नजर युवती पर पड़ी तो उन्होंने दक्षिण थाना पुलिस को सूचना दी। त्वरित कार्रवाई को देखते हुए पुलिस ने युवती को अपने संरक्षण में ले लिया। बातचीत के दौरान पता चला कि युवती के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा के साथ रहती है। सूत्रों के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण युवती अपने घर से भागी थी और नौकरी की उम्मीद में युवती आसनसोल पहुंची थी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि हमने युवती को संरक्षण में ले लिया है और उसकी पहचान कर उसके परिजनों तक पहुंचने की प्रक्रिया चल रही है। वह अभी ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है, लेकिन उसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। प्रशासन ने कहा कि हम उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित वापस भेजा जा सके पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना पारिवारिक विवाद है या कोई और मुद्दा। लड़की पुलिस की निगरानी में है और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।