एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बरेली के बिथरी चैनपुर में आठवीं वाहिनी पीएसी का जवान खेत में पड़ा मिला और उसकी पत्नी कार में बेहोश मिलीं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक वहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग खंगाले और कार से मिले सिरिंज और इंजेक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फ़िलहाल सिपाही का इलाज चल रहा है।