एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले कई दिनों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने संभल के पौराणिक महत्व को देखते हुए एक बार फिर से इसे तीर्थ नगरी के रूप के में विकसित करने का प्लान बनाया है। जिसके तहत यहां स्थित प्राचीन कूपों को ढूंढा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक संभल में अतिक्रमण अभियान पर संभल नगर पालिका के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मणि भूषण तिवारी ने कहा, "संभल में जो हमारी प्राचीन धरोहर है, जिन कूपों का वर्णन है और हमारी आस्था का सबसे बड़ा तीर्थ रहा है। संभल तीर्थ के नाम से हमारा अभियान यहां चल रहा है। इसमें हम अपने तीर्थों, मंदिरों, उनके जीर्णोद्धार और परंपराओं को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं कूपों को कैसे जीवित करें। जल संचयन के साथ हमारी जो भी धार्मिक परंपराएं है उसे कैसे पुष्ट करें इस पर काम हो रहा है।"