अगर भारत को भारत कहा जा रहा है, तो यह बुरी बात तो नहीं: जैकी श्रॉफ

G-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है, समिट में अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय नेता (international leader) भाग लेंगे,

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Jacky Shroff

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: G-20 की 18वीं समिट इस साल 9 और 10 सितंबर को होने जा रही है। इस साल भारत पहली बार G-20 की मेजबानी करने जा रहा है, समिट में अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय नेता (international leader) भाग लेंगे, जिसमें जो बाइडन, ऋषि सुनक और इमैनुएल मैक्रॉन जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। 'भारत के राष्ट्रपति' (President of India) के निमंत्रण पत्र पर इंडिया को भारत लिखे जाने पर भी काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में जैकी श्रॉफ (jackie shroff) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। जैकी दादा ने इंडिया और भारत विविाद पर बात करते हुए कहा कि 'अगर भारत को भारत कहा जा रहा है, तो यह बुरी बात नहीं है, हम नाम नहीं बदलेंगे भले ही बदल गया है।