Aditya L1 ने फिर खींची धरती और चांद की खूबसूरत फोटो

आदित्य एल 1 (Aditya L1) सूरज का अध्ययन करने के लिए अपने सफर पर है। करीब चार महीने बाद सूर्य और पृथ्वी के अक्ष पर स्थित एल 1 प्वाइंट पर इसे स्थापित किया जाएगा। अभी दूसरी छलांग में यह 282 किमी x 40 825 किमी की दूरी पर चक्कर लगा रहा है

author-image
Kalyani Mandal
New Update
aditya li mission

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आदित्य एल 1 (Aditya L1) सूरज का अध्ययन करने के लिए अपने सफर पर है। करीब चार महीने बाद सूर्य और पृथ्वी के अक्ष पर स्थित एल 1 प्वाइंट पर इसे स्थापित किया जाएगा। अभी दूसरी छलांग में यह 282 किमी x 40 825 किमी की दूरी पर चक्कर लगा रहा है, तीसरी छलांग में और ऊंचाई पर पहुंचाया जाएगा। आदित्य एल 1 ने कुछ तस्वीरें (photos) भेजी हैं जिसमें धरती और चांद (Moon and Earth ) दोनों नजर आ रहे हैं।