Aditya L1 Launch: हेलो ऑर्बिट में स्थापित होगा आदित्य L1

भारत की स्पेस एजेंसी ISRO का ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1) श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ  है। आज भारत अपने पहले सोलर मिशन की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है। सूर्य की ओर आदित्य L-1 ने उड़ान भर दी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
aditya l1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत की स्पेस एजेंसी ISRO का ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1) श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ  है। आज भारत अपने पहले सोलर मिशन की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है। सूर्य की ओर आदित्य L-1 ने उड़ान भर दी है। आदित्य मिशन को 15 लाख किमी की दूरी पर धरती और सूरज के बीच L1 बिंदु (L1 Point) पर पहुंचाया जाना है। सूर्य के करीब हेलो ऑर्बिट (halo orbit) में आदित्य को स्थापित करने में करीब 100 से 120 दिन का वक्त लगेगा। अपना पहला सूर्य मिशन(Sun mission) लॉन्च करके इसरो ने आज इतिहास रच दिया है और इसरो अब सूरज के करीब पहुंचकर एक बार फिर अंतरिक्ष विज्ञान में अपना तेज बिखेरेगा।