Aditya-L1 : कुछ ही घंटों बाद करेगा 'सूर्य नमस्कार'

2 सितंबर को आदित्य-एल1 लॉन्च किया गया था। ये  सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाएगा।आज आदित्य-एल1 (Aditya-L1) 15 लाख किलोमीटर चलकर लैग्रेंज प्वाइंट वन के पास पहुंचा है और आज हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो जाएगा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
adityal1s

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 2 सितंबर को आदित्य-एल1 लॉन्च किया गया था। ये सूर्य के रहस्यों से पर्दा उठाएगा। आज आदित्य-एल1 (Aditya-L1) 15 लाख किलोमीटर चलकर लैग्रेंज प्वाइंट वन के पास पहुंचा है और आज हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो जाएगा। ISRO ने बताया है कि हेलो ऑर्बिट में आदित्य-एल1 को स्थापित करने के लिए लास्ट मैनुअर को परफॉर्म किया जाएगा। ये सन-अर्थ सिस्टम की 5 जगहों में से एक एल-1 प्वाइंट से सूर्य का सटीक अध्ययन करेगा। बताया  जा रहा है कि आदित्य-एल1 मिशन, चंद्रयान मिशन से भी मुश्किल है।