सूरज और चांद के बाद अब ‘समुद्रमंथन’ को तैयार भारत

अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए दुनिया के अलग अलग देश समय समय पर मिशन भेजते रहे हैं। उनमें से एक है भारत(India)। 2023 का अगस्त और सितंबर महीना भारत के लिए खास रहा ।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
samudrayan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने के लिए दुनिया के अलग अलग देश समय समय पर मिशन भेजते रहे हैं। उनमें से एक है भारत(India)। 2023 का अगस्त और सितंबर महीना भारत के लिए खास रहा । 23 अगस्त को चंद्रयान 3 मिशन(chandrayaan 3 mission) कामयाबी के साथ चांद की सतर पर उतरा ।  सूरज के रहस्यों को जानने के लिए  2 सितंबर को आदित्य एल 1 मिशन(aditya l 1 mission) रवाना किया गया । समंदर की गहराइयों में छिपे खनिज संसाधनों की जानकारी के लिए इन सबके बीच अब समुद्रयान मिशन(samudrayaan mission) भेजे जाने की तैयारी पर काम शुरू हो चुका है। मत्स्य 6000 पनडुब्बी को बंगाल की खाड़ी में (Bay of Bengal) उतारा जाएगा ।