स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हवाओं की दिशा अब पश्चिमी से पूर्वी हो गई है ग्वालियर में। मानसून(monsoon) जल्दी आने का संकेत है। मौसम विभाग (weather department) का भी पूर्वानुमान है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अगले 24 घंटे में मानसून किसी भी समय दबे पांव दस्तक दे सकता है।
इसके बाद मानसून के ग्वालियर -चंबल तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 25 से 26 जून तक मानसून पहुंचकर झमाझम बारिश (rain) कर सकता है। ग्वालियर (Gwalior)-चंबल संभाग में 19 व 20 जून को हुई तेज बारिश हुई। इसके बाद उमस बढ़ जाने से लोगों का पसीना छूट रहा है। आए दिन कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश भी हो रही है। लेकिन उमस भरी गर्मी लगातार सता रही है।