स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पांवटा प्रोजेक्ट अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान में बताया कि सरकार द्वारा करीब एक वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की सैलरी टुकड़ों में दी जा रही है। अब दो-तीन माह से सैलरी नहीं दे रही है। अगर विभाग को इस बारे में सूचना दें तो कहा जाता है कि सेंटर से बजट नहीं है। एक तरफ जहां सैलरी समय पर नहीं मिल रही है और दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।