Indo Myanmar border: भारत-म्यांमार सीमा पर सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ लिया एक्शन

एक तरफ पिछले कई दिनों से मणिपुर(Manipur) में हो रही हिंसा के चलते बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों (security forces) को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी से यह पता चला है कि

author-image
Kalyani Mandal
New Update
indo mayanmar

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ पिछले कई दिनों से मणिपुर(Manipur) में हो रही हिंसा के चलते बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों (security forces) को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी से यह पता चला है कि भारत म्यांमार (Indo Myanmar border) सीमा से सटे म्यांमार के इलाकों में म्यांमार के उग्रवादी गुटों और म्यांमार की सेना के बीच कई जगह झड़पें हुई है। भारत म्यांमार सीमा के इलाकों में कई उग्रवादी गुटों के कैंप हैं। दोनों देशों की सेनाएं अपने अपने इलाकों में सक्रिय उग्रवादी गुटों (militant groups) के खिलाफ ऑपरेशन करती रहती हैं। पिछले एक हफ्ते से म्यांमार की सेना भारत-म्यांमार सीमा के अपने इलाकों में सक्रिय उग्रवादी गुटों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।