किसने ख़रीदा था केजरीवाल के बंगले में फर्नीचर और क्रॉकरी

कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन यहां तक कि बंगले के फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक का पैसा उसने दिया है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Kejriwal_sukesh

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrasekhar) एक बार फिर राज्यपाल वीके सक्सेना (Governor VK Saxena) को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली (delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के बंगले के रेनोवेशन यहां तक कि बंगले के फर्नीचर से लेकर क्रॉकरी तक का पैसा उसने दिया है। सुकेश ने खत में यह भी दावा किया है कि केजरीवाल के बंगले में जो फर्नीचर लगे हैं वह सत्येंद्र जैन और केजरीवाल ने खुद पसंद की थी। उनके फोटो मैंने उन्हें व्हाट्सएप और फेस टाइम चैट के जरिए सीएम और जैन के मोबाइल पर भेजा था। सुकेश ने पत्र में आगे दावा किया है कि उसने अपने स्टाफ रिषभ शेट्टी से इन चीज़ो को केजरीवाल के बंगले पर लगाया था। ये सब इटली और फ्रांस से मंगाए गए थे।