महाकुंभ में विमानन कंपनियां कर रहीं लूट!

महाकुंभ के दौरान हवाई यात्रा उपलब्ध करा रही कंपनियों ने लूट मचा दी है। जानकारी के मुताबिक, एक तरफ जहां रेलवे विशेष ट्रेनें चलाकर तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा देने की कोशिश कर रहा है,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
maha khmbh flight

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाकुंभ के दौरान हवाई यात्रा उपलब्ध करा रही कंपनियों ने लूट मचा दी है। जानकारी के मुताबिक, एक तरफ जहां रेलवे विशेष ट्रेनें चलाकर तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा देने की कोशिश कर रहा है, वहीं देश के किसी भी हिस्से से प्रयागराज, लखनऊ या वाराणसी आ रही फ्लाइट्स के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी प्रमुख स्नान तिथियों पर प्रयागराज या लखनऊ जाने के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है। विहिप सहित तमाम हिंदू संगठनों ने इसे हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ बताया है और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।