स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर एवन साइकिल लिमिटेड के चेयरमैन ओंकार सिंह पाहवा ने कहा, "मैं यह पद्मश्री पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं। पहले साइकिल केवल जरूरत के लिए होती थी, लेकिन आज साइकिल का इस्तेमाल व्यायाम के लिए किया जाता है। पहले साइकिल का इस्तेमाल केवल आम लोग ही करते थे। हमने पिछले दो सालों में यूरोप को दो से ढाई लाख साइकिलें निर्यात की हैं। भारत में साइकिलों की वजह से साक्षरता दर में काफी सुधार हुआ है।"