अपने जन्मदिन का कार्यक्रम क्यों किया रद्द

4 जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन के कार्यक्रम को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रद्द कर दिया है, इस कार्यक्रम में भी लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-07-03 at 10.36.52 PM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 4 जुलाई को होने वाले अपने जन्मदिन के कार्यक्रम को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रद्द कर दिया है, इस कार्यक्रम में भी लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी। इस बात की जानकारी देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरा यही निवेदन है कि जो जहां हैं वहीं से उत्सव को मनाएं। घर बैठकर ही हनुमान चालीसा और वृक्षारोपण कर उत्सव मनाएं।

WhatsApp Image 2024-07-03 at 10.36.51 PM

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, “आगामी गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को है। उस समय हम योजनाबद्ध तरीके से 30-40 एकड़ का और बड़ा मैदान रखेंगे। उसमें हम आप सबके स्वागत का इंतजार करेंगे और गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आप पादुका पूजन भी करेंगे। बागेश्वर बालाजी के दर्शन भी करेंगे। मेरा कहने का सार यही है कि अत्यधिक भीड़ के कारण 4 जुलाई को आने वाले प्रियजन अपने घर से उत्सव मनाएं। हमारा उद्देश्य है कि बुजुर्गों को कष्ट ना हो, कोई बीमार न पड़ जाए, किसी का पेट खराब ना हो जाए, धक्का-मुक्की ना हो जाए और आप सुरक्षित भी रहो। आप मुस्कराते रहें, कोई पीड़ा ना हो और उत्सव भी निपट जाए।”