एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोशल मीडिया पर एक पीड़ित युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहता हुआ सुना जा सकता है कि पंजाब सरकार के मंत्री उसे काम के बहाने से बुलाते और उस से संबंध कायम करते थे। इसके अलावा मंत्री के खिलाफ बोलने के चलते उसे मिल रही धमकियों के बारे में भी युवक ने बताया। वहीं इस पूरे मामले पर सख्त अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब सरकार को पीड़ित को उचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद पंजाब के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के लिए मुश्किल और बढ़ने वाली है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की विवादित वीडियो की फरेंसिक रिपोर्ट भेज दी है। फरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो से छेड़छाड़ नहीं की गई है। उसमें दिखने वाले सभी किरदार सही हैं। राज्यपाल ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा की शिकायत के साथ रिपोर्ट को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री के पास प्रेषित कर दिया है। वहीं ये पूरा मामला पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने ये एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आया है।