स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हो गया। यहां के पिंपरी चिंचवड़ में लोहे की होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग जख्मी हुए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार शाम को रावत किवले इलाके में मुंबई-पुणे हाईवे पर बने सर्विस रोड पर हुआ। सोमवार शाम को यहां अचानक तेज हवा चलने लगी। इसके चलते कुछ लोग होर्डिंग के नीचे बनी पंचर मरम्मत की दुकान के नीचे खड़े हो गए। अचानक होर्डिंग गिर गई। इस हादसे में 5 की मौत हो गई।