स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के पहले सौर मिशन आदित्य-L1 को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ताजा जानकारी दी है। ISRO ने बताया कि इस स्पेसक्राफ्ट ने धरती से 9.2 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर ली है और अब यह धरती के प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकलकर लांग्रेंज प्वाइंट 1 (L1) की तरफ बढ़ रहा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि यह दूसरी बार है, जब मार्स ऑर्बिटर मिशन के बाद उसका कोई यान धरती के स्फीयर से बाहर निकला है।