जाति आधारित जनगणना पर SC में आज होगी सुनवाई

बिहार में जाति आधारित जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। जनगणना को राज्य के बजाय केंद्र का काम बताकर नीतीश सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Bihar Caste Census

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर आज (28 मार्च) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। राज्य में जातिगत जनगणना कराने के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर आज देश के शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले की आज सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि, बिहार में जातिगत जनगणना का कार्य बीते 15 अप्रैल से शुरू किया गया था जो कि 15 मई तक चलने वाला है। वहीं 21 अप्रैल को मामले में सुनवाई की मांग की गई थी। मामले को लेकर वकील की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की थी।