स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गरीबी (poverty) में कमी लाने वाले राज्यों में बिहार(Bihar) शीर्ष पर है। एक मंत्री ने बताया कि राज्य में गरीबों की संख्या (number of poor) 2015-16 के कुल जनसंख्या के 51.89 प्रतिशत से घटकर 2019-21 में कुल जनसंख्या का 33.76 प्रतिशत हो गयी है। नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किये गये ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति समीक्षा 2023’ का हवाला देते हुए बिहार के योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य में करीब 2.25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ गये हैं जो देश में (गरीबी में) ‘सबसे तेज गिरावट’ है।