NITI Aayog: गरीबी कम करने में बिहार सबसे आगे

गरीबी (poverty) में कमी लाने वाले राज्यों में बिहार(Bihar) शीर्ष पर है। एक मंत्री ने बताया कि राज्य में गरीबों की संख्या (number of poor) 2015-16 के कुल जनसंख्या के 51.89 प्रतिशत से घटकर 2019-21 में कुल जनसंख्या का 33.76 प्रतिशत हो गयी है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
niti ayog

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गरीबी (poverty) में कमी लाने वाले राज्यों में बिहार(Bihar) शीर्ष पर है। एक मंत्री ने बताया कि राज्य में गरीबों की संख्या (number of poor) 2015-16 के कुल जनसंख्या के 51.89 प्रतिशत से घटकर 2019-21 में कुल जनसंख्या का 33.76 प्रतिशत हो गयी है। नीति आयोग (NITI Aayog) द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किये गये ‘राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक: एक प्रगति समीक्षा 2023’ का हवाला देते हुए बिहार के योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य में करीब 2.25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ गये हैं जो देश में (गरीबी में) ‘सबसे तेज गिरावट’ है।