Assembly elections: छोटे दल बनेंगे बड़ी मुसीबत, चिंता में भाजपा-कांग्रेस

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच होगा। लेकिन छोटे दल इन दोनों प्रमुख दलों की मुसीबत बढ़ा सकते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mp assembly

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच होगा। लेकिन छोटे दल इन दोनों प्रमुख दलों की मुसीबत बढ़ा सकते हैं। राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। मगर कई सीटें ऐसी हैं, जहां छोटे दल या इन दोनों प्रमुख दलों से बगावत करने वाले नेता मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने की हैसियत रखते हैं। राज्य में बहुजन समाज पार्टी ,आम आदमी पार्टी,समाजवादी पार्टी,  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और जय युवा संगठन चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी में है।