स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: त्रिपुरा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अजेय बढ़त हासिल कर ली है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनाव से पहले ही लगभग 70 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीत ली हैं। यानी इन 70 फीसदी सीटों पर मतदान नहीं होगा। सिर्फ 29 फीसदी सीटों पर ही वोटिंग होगी। आइए पूरी बात समझते हैं -
दरअसल, त्रिपुरा में पंचायत प्रणाली में कुल 6,889 सीट हैं, जिनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद शामिल हैं। इनमें से 4,805 सीट पर भाजपा को निर्विरोध जीत मिल गई है। ग्राम पंचायतों में भाजपा को कुल 6,370 सीट में से 4,550 पर निर्विरोध जीत हासिल हुई है। इस वजह से 71 फीसदी सीटों पर वोटिंग नहीं होगी।