डेढ़ लाख रुपये का घूस पड़ गया महंगा, अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव सोनू कुमार को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार अप्रैल को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी राम गुलाम की शिकायत मिली थी।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Bribe arrest

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सीबीआई (cbi) ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव सोनू कुमार (Sonu Kumar) को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया गया है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार अप्रैल को फरीदाबाद (Faridabad) के बल्लभगढ़ निवासी राम गुलाम की शिकायत मिली थी। राम गुलाम ने आरोप लगाया कि अमेरिका में रहने वाले उनके दोस्त के बेटे से स्वास्थ्य मंत्रालय के अवर सचिव सोनू कुमार ने जरूरत का बयान जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।