स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना विधान परिषद के बाहर शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधान परिषद सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने हल्दी किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 हजार रुपये करने की मांग की। इस दौरान एमएलसी ने हाथों में तख्तियां पकड़कर नारे लगाए।