एक बार फिर बीएसएफ पर हुआ हमला

बांग्लादेश सीमा पर लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर बीएसएफ पर हमला हुआ। घटना माथाभांगा के ब्लॉक नंबर 1 के गोपालपुर ग्राम पंचायत में हुई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
bsf

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश सीमा पर लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर बीएसएफ पर हमला हुआ। घटना माथाभांगा के ब्लॉक नंबर 1 के गोपालपुर ग्राम पंचायत में हुई। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बुराबुरी में बीएसएफ पर हमला हुआ। हमले का आरोप उपद्रवियों पर लगाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ ने आत्मरक्षा में फायरिंग की।

मालदा, कूचबिहार से लेकर त्रिपुरा तक लगातार कंटीले तार लगाने से BSF को रोका जा रहा है। कट्टरपंथी बांग्लादेशी सहयोगी हैं। BGB बार-बार BSF को रोक रहा है। भारत की ओर से बार-बार सहयोग के संदेश के बावजूद, वो भी इतिहास को भूलकर, जब से युनूस सरकार भड़का रही है, विदेश मंत्रालय ने आखिरकार दिल्ली में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को तलब किया है।