कैबिनेट से जीरकपुर बाईपास और PMKSY की उप-योजना मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक में  रेल लाइन प्रोजेक्ट और बाईपास परियोजना पर कैबिनेट की मुहर लगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cabinet approves Zirakpur bypass and PMKSY sub-plan

Cabinet approves Zirakpur bypass and PMKSY sub-plan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक में  रेल लाइन प्रोजेक्ट और बाईपास परियोजना पर कैबिनेट की मुहर लगी। केंद्रीय कैबिनेट ने जीरकपुर बाईपास के निर्माण, तिरुपति-पाकला-कटपडी सिंगल रेलवे लाइन के दोहरीकरण और कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट (एम-सीएडीडब्ल्यूएम) के आधुनिकीकरण को मंजूरी दी है।