स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मालूम हो कि नेट के बाद इस बार नेट यूजी प्रश्नपत्र लीक की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई है। शनिवार को शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई 2024 को NEET UG परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा को लेकर कई शिकायतें सामने आई हैं। पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कई समीक्षाओं के आधार पर फैसला लिया है कि जांच सीबीआई को सौंपी गई है।