स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को 300 करोड़ रुपये की रिश्वत के कथित रिलायंस जनरल इंश्योरेंस घोटाला मामले में सीबीआई शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को उनके घर पर पूछताछ करने जाएगी। 11 बजे के बाद दिल्ली के आवास पर CBI की टीम जा सकती है। भ्रष्टाचार के इस मामले में सीबीआई ने एक साल पहले मामला दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआई 6 राज्यों में पहले ही छापेमारी कर चुकी है। अब इसी मामले में सीबीआई ने एक सप्ताह पहले सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी कर कथित बिमा घोटाला मामले में कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। इस मामले में सात महीने के अंदर दूसरी बार सीबीआई मलिक से आज पूछताछ कर सकती है।