चिदंबरम ने बजरंग दल विवाद को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों के खिलाफ संभावित कार्रवाई किए जाने के वादे को लेकर पूछे गए सवाल में चिदंबरम ने कहा कि घोषणापत्र में बजरंग दल के ऊपर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही गई है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Chidambaram

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बजरंग दल विवाद (Bajrang Dal controversy) के बीच कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) भाजपा (bjp) पर पलटवार किया। उन्होंने रविवार को कहा कि कर्नाटक चुनाव (karnataka election) से संबंधित कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह नहीं कहा गया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने से संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, लेकिन नफरत फैलाने वाली सभी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का वादा किया गया है। भाजपा द्वारा किए जा रहे आलोचना के बाद पी चिदंबरम ने पलटवार करते हुए बजरंगदल की तुलना बजरंगबली से किए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने विश्वास जताया है कि कर्नाटक की जनता सोच विचार कर अपने नेता का चयन करेगी।