स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से बिहार लौट चुके हैं। पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार ने शॉल भेंट किया। वहीं राज्यपाल ने भी उनका स्वागत किया और शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे। सीएम और नये राज्यपाल की यह मुलाकात औपचारिक थी।