Manipur Violence: मणिपुर में फिर से शुरू हुई झड़पें, इतने लोग घायल

सूत्रों के मुताबिक मणिपुर (Manipur) के तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में अलग-अलग झड़पों और गोलीबारी की घटनाओं में महिलाओं सहित लगभग 50 लोग घायल(injured) हो गए और दो लोगों की मौत (death) हो गई है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
manipurviolenceagain

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक मणिपुर (Manipur) के तेंगनौपाल जिले के पल्लेल में अलग-अलग झड़पों और गोलीबारी की घटनाओं में महिलाओं सहित लगभग 50 लोग घायल(injured) हो गए और दो लोगों की मौत (death) हो गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रतिद्वंद्वी सशस्त्र समूहों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में 11 नागरिक गोली लगने से घायल हो गए  । जैसे ही गोलीबारी (crossfire) की खबर सोशल मीडिया पर फैली, थौबल और काकचिंग जिलों से सैकड़ों पुरुष और महिलाएं पल्लेल की ओर दौड़ पड़े। असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवानों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद आंदोलनकारी लोगों ने पथराव कर दिया।