स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान एक कहानी सुनाते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिस वालों के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उसे कार्यवाही से हटा दिया। बता दें कि पुलिस वालों के लिए इसी शब्द के इस्तेमाल के कारण अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी पड़ी थी। रेखा गुप्ता ने एक वाक्या सुनाया था और उसके जरिए पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने बताया था राशन दुकान में चोरी की रिपोर्ट पर जब पुलिस पहुंची और चोरी हुए सामानों की सूची बनाने के लिए कहा तो दुकानदार ने कहा कि अभी तो चोरी होती ही जा रही है।