स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/81df8e4f8c94849f08ea28b00bfba52a6a21d45c66a3f8d5c217f4e315b4f867.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन के क्रम में सीएम योगी काशी में थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले काशी कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/13c149e7f9962cfc53358479e22965740eefba1722fce3fa8ea284d8dac203c4.jpeg)