Delhi Weather Today : पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों में भी तापमान को गिरा दिया है। दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
weatherde

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों में भी तापमान को गिरा दिया है। दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह फ्रिज के तापमान के आसपास है जो 4.4 डिग्री सेल्सियस होता है। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों शीत लहर चल रही है। ठंड के अलावा दिल्ली की सड़कों पर विजिबिलिटी कम और एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी पारा गिर रहा है।