स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मंगलवार को होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक को लेकर कांग्रेस(Congress) के खेमे में खुशियां बिखेर दी हैं। जो पार्टी अकेले दम पर विपक्षी एकता को धराशायी करने की सोच रही थी उसे अब गठबंधन के सहारे की जरूरत महसूस होने पर कांग्रेस को खुशि मिली। केंद्र की सत्ता पर काबिज पार्टी(occupying party) को अब डर सताने लगा है। कांग्रेस महासचिव(congress general secretary) जयराम रमेश ने बीजेपी निशाना साधते हुए आज बताया कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने यह दावा किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी।