कॉंग्रेस का 57 कैंडिडेट का नाम जारी, बंगाल में भी 9 लोकसभा से उम्मीदवार का नाम की घोषणा

ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमिटी ने देश के कई राज्यों में कुल 57 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की नाम घोषणा कर दी l जिनमे पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम जारी किया है l 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
 congress

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ऑल इंडिया कॉंग्रेस कमिटी ने देश के कई राज्यों में कुल 57 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की नाम घोषणा कर दी l जिनमे पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम जारी किया है l 

इनमे रायगंज से अली इमरान रमज़, मालदा उत्तर से मुस्ताक आलम, मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी, जंगीपुर से मोहम्मद मूर्तजा हुसैन, बहरमपुर से अधीर रंजन चौधरी, कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टचार्या, पुरुलिया से नेपाल महतो, बिरभूम से मिल्टन राशीद और पुडूचेरी से वी भेईथीलिंगम है l पश्चिम बंगाल में कांग्रेस मकपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।