स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज (lathicharge) का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश के वकीलों में आक्रोश है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि विवाद खत्म होने तक वह कचहरी परिसर की ड्यूटी नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों (Advocate) पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल पर रहे। हापुड़ की घटना के विरोध में वकीलों ने शामली बागपत मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के 22 जिलों में हंगामा और धरना-प्रदर्शन (Demonstration) किया। इस दौरान न्यायिक कार्यों से विरत रहकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन (memorandum) सौपा। लखनऊ में मिली सूचना के अनुसार, गुस्सााए वकीलों ने पुलिस (police) वालों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे हड़ताल को समर्थन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ आदि ने हापुड़ पहुंच 48 घंटे में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।