स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इसरो सूर्य के लिए 2 सितंबर की सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर अपना सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च करेगा। यह सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली स्पेस बेस्ड इंडियन लेबोरेट्री होगी। इसे सूर्य के चारों ओर बनने वाले कोरोना के रिमोट ऑब्जर्वेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह सूर्य पर उठने वाले तूफानों को समझेगा। L1 पॉइंट पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने में इसे 4 महीने लगेंगे।