Online Fraud Cases : साइबर सेल ने महिला के इतने रुपए  दिलाए वापस

ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने वाले ठगों ने महिला के खाते से दो लाख बीस हजार रुपए उड़ा लिए थे। मामले में पीड़िता ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी। साइबर सेल (cyber cell) ने कार्रवाई करते हुए महिला के एक लाख 99 हजार रुपए वापस(back)  कराए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
balance back

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ऑनलाइन ठगी (online fraud) करने वाले ठगों ने महिला के खाते से दो लाख बीस हजार रुपए उड़ा लिए थे। मामले में पीड़िता ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की थी। साइबर सेल (cyber cell) ने कार्रवाई करते हुए महिला के एक लाख 99 हजार रुपए वापस(back)  कराए हैं। रुपए वापस मिलने से पीड़िता को राहत (relief मिली। इज्जतनगर के पीलीभीत बाईपास रोड की रहने वाली सीमा कपूर ने 14 जून को एसएसपी  प्रभाकर चौधरी को बताया था कि उसके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले युवक ने खुद को क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर अधिकारी बताया था।