एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अलीगढ़ नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो महानगर में 60 हजार आवारा कुत्ते हैं और इस में से कुछ खूंखार कुत्ते है। शहर का कोई चौराहा, गली और मोहल्ला ऐसा नहीं है जहां कुत्तों के झुंड नजर न आते हों।
/anm-hindi/media/post_attachments/476768be-c05.jpg)
आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीनों की ही बात करें तो 72000 लोगों पर कुत्तों ने हमला किया है। यह संख्या भी उन लोगों की है जिन्हें जिला अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई है। वरना संख्या तो इससे भी कहीं ज्यादा होगी।