स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बाढ़ (Flood) के बढ़ते पानी के बीच दिल्ली की सियासत भी बढ़ रही है। यमुना (Yamuna) का पानी सुप्रीम कोर्ट तक आ चुका है। ITO की सड़क लबालब भरी हुई है। सीएम केजरीवाल की मौजूदगी में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बताया कि ये वक्त मिलकर काम करने का है आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री(health minister) और दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए बताया कि हमने पहले से NDRF से रिक्वेस्ट की थी। अब आई है NDRF। लेकिन रात को ही आ जाती तो मदद हो जाती। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ITO में बाढ़ के हालात का लिया जायजा। इसी दौरान वहां, सीएम केजरीवाल, PWB मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे।