स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शराब (alcohol) के शौकीन लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब आप दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में शराब की बोतल ले जा सकते है। DMRC ने अब तक मेट्रो परिसर के भीतर शराब-बियर जैसे प्रोडक्ट्स (products) की एंट्री (entry) पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन इसमें अब ढिलाई कर दी गई है। DMRC ने अब आधिकारिक बयान जारी कर मेट्रो में शराब की दो सील बोतल ले जाने का आदेश जारी कर दिया है। अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में कोई भी शख्स दो सील बंद शराब की बोतल (sealed liquor bottles) ले जा सकता है।