गैंगस्टरों के साथ मिलकर विधायक चला रहा था वसूली का धंधा!

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जांच में बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-11-30 at 22.59.25

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जांच में बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई। कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में है। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने की बात कही गई थी। आगे की पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दी है।

आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जो ऑडियो सामने आया है, उससे साफ है कि वह गैंगस्टरों के साथ मिलकर वसूली का गिरोह चला रहे थे और उत्तम नगर के नामी लोगों का नाम लेकर वसूली कर रहे थे। उन्हें धमकाकर यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है और हमारी जानकारी के अनुसार पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जो उसका काम है।"