स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार के कारण होती हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, अब दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने अपने सभी सर्किल में शनिवार से लेजर स्पीड गन तैनात करना शुरू कर दिया है। हर सर्कल को दो-दो स्पीड गन दी गई हैं।