स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आरोप लगाया कि मणिपुर(manipur) के मतदाता महज एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता में लाकर अपने साथ ‘घोर विश्वासघात’ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हाल में हिंसक जातीय संघर्ष (ethnic conflict) के गवाह बने और इस राज्य में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लागू करने की मांग भी की। मणिपुर में पिछले सप्ताह आदिवासियों (tribals) और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। कम से कम 54 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।