श्री मदभागवत गीता पाठ श्रवण से श्रद्धालु भाव विभोर (Video)

आयोजक मिश्रा जी व परिवार का कहना है कि महाराज जी के पाठ वाचन अतुलनीय है और पूरे क्षेत्र में अध्यात्म और भक्ति का रसमय प्रभाव दिख रहा है। पाठ में उपस्थित बच्चे, बड़े, युवा, बुजुर्ग सभी को महाराज आकाश जी की सुमधुर पाठ वाचन बहुत आकर्षित कर रही है

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Sri Madbhagwat Geeta

Sri Madbhagwat Geeta

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: बनारस के प्रयागराज से आमंत्रित श्रीमद भागवत गीता पाठ वाचक पंडित आकाश जी महाराज के मधुर कंठेश्वर से गीता पाठ व सुमधुर भजन श्रवण से वहां उपस्थित भक्त व श्रद्धालु बड़े भाव विभोर व भक्ति में ओत प्रोत दिख रहे हैं।

 

आयोजक मिश्रा जी व परिवार का कहना है कि महाराज जी के पाठ वाचन अतुलनीय है और पूरे क्षेत्र में अध्यात्म और भक्ति का रसमय प्रभाव दिख रहा है। पाठ में उपस्थित बच्चे, बड़े, युवा, बुजुर्ग सभी को महाराज आकाश जी की सुमधुर पाठ वाचन बहुत आकर्षित कर रही है और सभी लोग कथा का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। प्रत्यक्ष देखा गया कि सभी भक्तों व श्रद्धालुओं के अंदर आकाश जी महाराज के पाठ वाचन की विधि विधान की सकारात्मक चर्चा है और दिन प्रतिदिन भीड़ भी बढ़ रही है।