स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कुछ ही देर में राहुल गांधी पहुंचने वाले हैं। दरअसल, नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है। इसमें नोनिया समाज के अमर शहीद बुद्धु नोनिया के योगदान के साथ ही शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और वर्तमान में अति पिछड़ा समाज की दशा और भारतीय संविधान पर बात हो रही है। इसके अलाव समाज में जगजीवन राम के योगदान पर भी चर्चा होगी।